दोस्तो, आप तो जानते ही होंगे कि दुनिया में कितनी ही अजब गजब बातें है, चीजें है, जो कि हमें आश्चर्यचकित कर देता है। आज हम बात करेंगे एक ऐसी ही अजब गजब पोस्ट आफिस की।
पोस्ट आफिस यानी कि डाकखाना या डाकघर, इसका नाम तो आप सब ने ही सुना होगा लेकिन हम अभी बात करने जा रहे है एक ऐसे पोस्ट आफिस की जो ज़मीन पर नही है बल्कि पानी मे तैरता रहता है।
दोस्तों भारत में दुनिया की सबसे बड़ी डाकसेवा है, और लगभग 1,55,000 के आसपास पोस्ट आफिस भारत में है और प्रति भारतीय पोस्ट ऑफिस लगभग औसतन 7000 से ज्यादा व्यक्ति को सेवा प्रदान करता है, लेकिन कम ही लोगो को इस बात की जानकारी है कि दुनिया में एक ऐसा भी पोस्ट ऑफिस है जो पानी मे तैरता है, और वो डाकघर भारत में
कश्मीर के डल झील में बना है।
वैसे तो शाम होते ही जम्मू- कश्मीर में एकदम सन्नाटा छा जाता है, पर ये डाकघर रात में भी खुला रहता है। ये डाकघर एक पर्यटन के रूप में भी उभर के सामने आया है।
इस डाकघर में वैसे तो एक सामान्य डाकघर जैसे ही काम होते है, पर कुछ चीज़ें इस डाकघर को दूसरे डाकघरों से अलग करती है जैसे कि- इसके मुहर पर तारीख और पते के साथ शिकारी खे रहे नाविक की तस्वीर बनी होती है।
पोस्ट ऑफिस के नाम का इतिहास-
इस पोस्ट आफिस का नाम Floating post office 2011 में रखा गया है, पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस था, परंतु 2011 में चीफ पोस्ट मास्टर जॉन सैम्युएल ने इसका नाम फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस रखवाया।
ये पोस्ट आफिस जिस हाउस बोट में है उसमें 2 कमरे बने है, एक कमरे में साधारण पोस्ट ऑफिस के काम होते हैं और दूसरा कमरा संग्रहालय के तौर पर है, जिसमे भारतीय डाक से संबंधित सामग्री प्रदर्शनी में रखी गयी है।
इस पोस्ट ऑफिस का उपयोग सिर्फ प्रदर्शनी के लिए नही होती, बल्कि पर्यटक अपने दोस्तों रिश्तेदारों को चिट्ठी संदेश इस पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजते हैं, इतना ही नही, स्थानीय नागरिक भी यह बचत योजनाओं का लाभ उठाते हैं।
काम में रुकावट-
वैसे तो इस पोस्ट ऑफिस के काम में कभी भी किसी प्रकार की कोई रुकावट नही आई पर साल 2014 में आई बाढ़ की वजह से ये पोस्ट ऑफिस भी संकट में घिर गया था। तब राहत व बचाव कार्य के लोगो ने इस पोस्ट ऑफिस को एक जगह पर बांध दिया, फिर जब बढ़ रुक गयी और सब सामान्य हो गया तब पोस्ट ऑफिस को खोल दिया गया।
पोस्ट आफिस यानी कि डाकखाना या डाकघर, इसका नाम तो आप सब ने ही सुना होगा लेकिन हम अभी बात करने जा रहे है एक ऐसे पोस्ट आफिस की जो ज़मीन पर नही है बल्कि पानी मे तैरता रहता है।
दोस्तों भारत में दुनिया की सबसे बड़ी डाकसेवा है, और लगभग 1,55,000 के आसपास पोस्ट आफिस भारत में है और प्रति भारतीय पोस्ट ऑफिस लगभग औसतन 7000 से ज्यादा व्यक्ति को सेवा प्रदान करता है, लेकिन कम ही लोगो को इस बात की जानकारी है कि दुनिया में एक ऐसा भी पोस्ट ऑफिस है जो पानी मे तैरता है, और वो डाकघर भारत में
कश्मीर के डल झील में बना है।
वैसे तो शाम होते ही जम्मू- कश्मीर में एकदम सन्नाटा छा जाता है, पर ये डाकघर रात में भी खुला रहता है। ये डाकघर एक पर्यटन के रूप में भी उभर के सामने आया है।
इस डाकघर में वैसे तो एक सामान्य डाकघर जैसे ही काम होते है, पर कुछ चीज़ें इस डाकघर को दूसरे डाकघरों से अलग करती है जैसे कि- इसके मुहर पर तारीख और पते के साथ शिकारी खे रहे नाविक की तस्वीर बनी होती है।
पोस्ट ऑफिस के नाम का इतिहास-
इस पोस्ट आफिस का नाम Floating post office 2011 में रखा गया है, पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस था, परंतु 2011 में चीफ पोस्ट मास्टर जॉन सैम्युएल ने इसका नाम फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस रखवाया।
ये पोस्ट आफिस जिस हाउस बोट में है उसमें 2 कमरे बने है, एक कमरे में साधारण पोस्ट ऑफिस के काम होते हैं और दूसरा कमरा संग्रहालय के तौर पर है, जिसमे भारतीय डाक से संबंधित सामग्री प्रदर्शनी में रखी गयी है।
इस पोस्ट ऑफिस का उपयोग सिर्फ प्रदर्शनी के लिए नही होती, बल्कि पर्यटक अपने दोस्तों रिश्तेदारों को चिट्ठी संदेश इस पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजते हैं, इतना ही नही, स्थानीय नागरिक भी यह बचत योजनाओं का लाभ उठाते हैं।
काम में रुकावट-
वैसे तो इस पोस्ट ऑफिस के काम में कभी भी किसी प्रकार की कोई रुकावट नही आई पर साल 2014 में आई बाढ़ की वजह से ये पोस्ट ऑफिस भी संकट में घिर गया था। तब राहत व बचाव कार्य के लोगो ने इस पोस्ट ऑफिस को एक जगह पर बांध दिया, फिर जब बढ़ रुक गयी और सब सामान्य हो गया तब पोस्ट ऑफिस को खोल दिया गया।



No comments:
Post a Comment